Donald Trump claimed Facebook's chief executive, Mark Zuckerberg, said he was "Number 1" on the social network apparently referring to his follower count and that Prime Minister Narendra Modi was second.PM Modi who is first among world leaders, with more than 44 million followers on Facebook. Donald Trump is a distant second.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में फेसबुक को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का भी जिक्र किया है। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप नंबर 1 हैं और नंबर पर दो पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अपनी जानकारी में एक बड़ी गलती कर गए।
#DonaldTrump #NarendraModi #FaceBookfollowers